December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi: पढ़े दिसंबर की लेटेस्ट कोट्स हिंदी में।
दिसंबर

दिसंबर खुद में बीते हुए साल को समेटे
एक नए साल की आस दिए चला जा रहा है।
हम इसके साथ बीत तो रहे है पर
आने वाले कल की सम्भावना
हमें ख़त्म नहीं होने दे रहा हैं।
Sवाti Kशri
The Best Sunday Status in Hindi
वक़्त का परत

बितता हुआ साल
फिर वक़्त का एक
और परत चढ़ाता हुआ
जा रहा हैं
पुराने जख़्मों पर,
ये जख़्म तो
नहीं भरेंगें कभी पर,
ये परतें शायद जीने की
ताकत ज़रूर बनेगी…
Sवाti Kशri
एक शिकायत
एक शिकायत है दिसम्बर तुझसे…
कि तेरे आगोश में संध्या का नाम नहीं है
सुबह, दोपहर, रात तो है पर
सुकून वाली शाम नहीं है।
Sवाti Kशri
आकलन अतीत का
अतीत में उतना झाँकेंगें हम
जितने में स्वंय का आकलन कर सके।
इतना नहीं डूबेंगें उसमें कि
मलाल जीवन से और
सवाल फैसलों पर करने लगें।
Sवाti Kशri
एक कोरी डायरी

नए साल के आगमन से ही
एक कोरी डायरी अस्तित्व में आएगी
कई सपने और उम्मीदें लेकर।
हाँ! संग उसके पुराने साल के कुछ मलाल भी आएँगे
जो रह गए अधूरे वो सवाल भी आएँगे।
पर कलम तो हमारे हाथ में ही होगा ना।
Sवाti Kशri
Emotional Love Quotes In Hindi
2 Line Shayari In Hindi | 10+ Best Shayari
4 thoughts on “December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi”