December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi: पढ़े दिसंबर की लेटेस्ट कोट्स हिंदी में।
दिसंबर

दिसंबर खुद में बीते हुए साल को समेटे
एक नए साल की आस दिए चला जा रहा है।
हम इसके साथ बीत तो रहे है पर
आने वाले कल की सम्भावना
हमें ख़त्म नहीं होने दे रहा हैं।
Sवाti Kशri
The Best Sunday Status in Hindi
वक़्त का परत

बितता हुआ साल
फिर वक़्त का एक
और परत चढ़ाता हुआ
जा रहा हैं
पुराने जख़्मों पर,
ये जख़्म तो
नहीं भरेंगें कभी पर,
ये परतें शायद जीने की
ताकत ज़रूर बनेगी…
Sवाti Kशri
एक शिकायत
एक शिकायत है दिसम्बर तुझसे…
कि तेरे आगोश में संध्या का नाम नहीं है
सुबह, दोपहर, रात तो है पर
सुकून वाली शाम नहीं है।
Sवाti Kशri
The Best इंतज़ार Shayari in Hindi
ये बीतता दिसम्बर
ये बीतता दिसम्बर और
ये कोहरे में छिपे बूँदों सी तेरी यादें
नम एहसासों को सुखाती दोपहर की हल्की धूप
बीते लम्हों से मन को सिहराती सर्द हवा
अलाव के धुएँ में बनते कल्पनाओं के घर
तुम्हारे ख्यालों की ठिठुरन
और सही गलत का आकलन करता मन
तुमसे मिलन की आस में
भटकता फिर रहा है ये तुम्हारा शहर
और संग है
ये बीतता दिसम्बर …
Sवाti Kशri
तसल्ली के लिए …
हम बदल पाते नहीं है
जब स्वयं को, तो कैलेन्डर
बदल देते हैं, हर साल
तसल्ली के लिए …
Sवाti Kशri
Heart Touching Love Quotes in Hindi
आकलन अतीत का
अतीत में उतना झाँकेंगें हम
जितने में स्वंय का आकलन कर सके।
इतना नहीं डूबेंगें उसमें कि
मलाल जीवन से और
सवाल फैसलों पर करने लगें।
Sवाti Kशri
अस्तित्व दिसम्बर का
दिसम्बर जाते जाते
नई साल की उम्मीद देकर जाता है,
क्या इसलिए हमने इसे इतना मान दे रखा है।
बाकी उन ग्यारह महीनों का क्या
जिसके होने और बीत जाने पर ही
दिसम्बर को उसका अस्तित्व मिलता है।
Sवाti Kशri
एक कोरी डायरी

नए साल के आगमन से ही
एक कोरी डायरी अस्तित्व में आएगी
कई सपने और उम्मीदें लेकर।
हाँ! संग उसके पुराने साल के कुछ मलाल भी आएँगे
जो रह गए अधूरे वो सवाल भी आएँगे।
पर कलम तो हमारे हाथ में ही होगा ना।
Sवाti Kशri
समाप्ति के चरण पे खड़ा ये साल
समाप्ति के चरण पे खड़ा ये साल
जाने लिए हुए है मन में कितने सवाल
पूछता है अक्सर हमसे हमारा हाल
कैसे हम चले हैं अनचाहे रास्तों पे, स्वयं को सम्भाल
हमारी मुस्काते लब बन बैठे है, एक मिसाल
समाप्ति के चरण पे खड़ा ये साल ।
कुछ बताऊँ तुम्हें …
मेरे पास सलामत है आज तक तेरा दिया वो रूमाल
चाह कर भी अलग नहीं कर पा रहे हम, खुद से तुम्हारे ख्याल
सफेद होकर भी पूरा है, नहीं है मेरे प्रेम का रंग लाल
सारे दुख – दर्द, हँसी – खुशी सोख लेता है स्वयं में, मेरा हृदय विशाल
समाप्ति के चरण पे खड़ा ये साल।
Sवाti Kशri
ये साल अपनी आखिरी पड़ाव पर पहुँचने वाला है
ये साल अपनी आखिरी पड़ाव पर पहुँचने वाला है,
फिर एक नई कहानी आंँखें मलते मलते पलकें खोलेगी।
कोहरे को भेदती सूर्य की किरण में,
ओस के बूँद सा चमकेगा दिन।
पक्षियों के कलरव में सपने नये गुनगुनाएँगे,
मौसम सारे जीवन को इंद्रधनुष के रंगों सा सजाएँगे।
अलसाई सुबह में उम्मीदों वाले पानी के कुछ छींटे,
चेहरे पर डाल कर मुस्कुराते अधर बाहें फैलाएँ
जीवन पथ का अस्तित्व सँभालेगी।
Sवाti Kशri
Emotional Love Quotes In Hindi
2 Line Shayari In Hindi | 10+ Best Shayari
7 thoughts on “December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi”