Emotional Love Quotes In Hindi: Love can not express in words. But words have the power to make that feeling exceptional.
शिकायतें
शिकायतें तो सारी, पल में दूर हो सकती थी,
तेरा बस एक बार मुड़ कर देख़ना ही काफ़ी था…
-Sवाti Kशri
ख़्वाहिश
ख़्वाहिश तुम्हें बनने ना दिया,
और ज़रूरत कभी बनाया नहीं।
मेरे हक़ में कुछ हैं तो बस,
मौन रहकर तुम्हें चाहना…
-Sवाti Kशri
December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi
प्रतीक्षा
तुम मिलो या ना मिलो
पर मैं अपनी कविता में
हमेशा तुम्हारे लिये प्रतिक्षा लिखूँगीं।
प्रतीक्षा उम्मीद देती हैं
और उम्मीद जीने की वज़ह।
तुम्हारे इंतज़ार में
कवितायें लिख़ना मेरे लिये
वही जीने की वज़ह हैं…
-Sवाti Kशri
2 Line Shayari In Hindi | 10+ Best Shayari
आना तुम अपनी उलझनों को लेकर
आना तुम अपनी उलझनों को लेकर
जो सुलझा ना पाई तो
सुनूँगीं अवश्य।
सुना है दिल की बातें कह देने से
मन हल्का हो जाता है।
वैसे सब कहते हैं
मैं एक अच्छी श्रोता हूँ
तो हमसफ़र ना सही
तुम्हारी हमराज़ ही बन जाऊँ…
-Sवाti Kशri
APJ Abdul Kalam Quotes: That Will Inspire You In Life
कभी कभी सोचती हूँ !
कभी कभी सोचती हूँ !
जो कह पाती मैं,
तुमसे अपने मन की, सारी बात।
तो क्या ?
हमेशा के लिये,
तुम रह जाते,
मेरे पास।
कभी कभी सोचती हूँ !
कि जो तुम लौट आओगे फिर से।
तो क्या ?
मेरा प्यार,
तुम्हारे लिये वैसा ही रहेगा।
या समय बदल देगा,
मेरे एहसास।
कभी कभी सोचती हूँ !
जो मिटा पाती,
सारी यादें तुम्हारी,
दिल से अपने।
तो क्या ?
रह पाती मैं,
बिन अल्फ़ाज़।
-Sवाti Kशri
The Best Sunday Status in Hindi
मैं जैसी हूँ
मैं जैसी हूँ
क्या वैसे मुझे अपनाओगे तुम …
दर्पण देखना पसंद नहीं मुझे,
क्या आँखों को अपने आईना मेरा बनाओगे तुम?
बालों में कंघी करना अक्सर भूल जाती हूँ,
क्या उलझी ज़ुल्फ़ों को मेरे सुलझाओगे तुम?
सज़ना सँवरना आता नहीं मुझे,
क्या सादगी को मेरे समझ पाओगे तुम?
प्रेम को समझना चाहती हूँ,
क्या दिल में अपने मुझे बसाओगे तुम?
होंठों से नहीं कह पाती मैं ज़ज़्बात,
क्या कोई कविता मेरी बन पाओगे तुम?
Wow di❤️
These quotes are so emotional..every one will relate with quotes…
Keep shining 😘😘
Thank you for the appreciation. It means a lot in motivating me.
Nice didi
Thanks a lot Meena.