Emotional Quotes in Hindi: Words have the power to make that feeling exceptional.
फिर हुआ यूँ कि
फिर हुआ यूँ कि
तुम तक पहुँचने वाली सारी
सम्भवानाओं को मैंने
स्वयं ही रद्द कर दिया।
Sवाti Kशri
जान-पहचान
तुम पूछना: कैसे हो?
हम ठीक हैं कहकर,
बातों का सिलसिला आगे बढ़ाएँगें
जान-पहचान वाले इस रिश्तें में
एक-दूसरे को थोड़ा जानने लग जाएँगें।
Sवाti Kशri
Emotional Love Quotes In Hindi
सुनने का सब्र
समझाएँगें हम भी तुम्हें,
नज़रिया अपना।
सुनो,
अबकि जो आना तो थोड़ा,
सुनने का सब्र ले कर आना।
Sवाti Kशri
स्मृति के निशान

उस शाम
जब हम एक दूजे का हाथ पकड़कर
समुन्द्र के किनारे चले थे तब
लहरों ने हमारे कदमों के निशान
मिटा दिए थे रेत से।
पर मेरे मन के पटल पे जो
स्मृति के निशान है
और भी उभर आते हैं
किसी भी लहर के आने से।
Sवाti Kशri
2 Line Shayari In Hindi | 10+ Best Shayari
तुम्हारी बातें
तुम्हारी बातें तुमसे ही
सुनने को जी चाहता हैं,
लोगों से सुना हुआ
अफ़वाह सा लगता हैं।
Sवाti Kशri
जीवन की उलझन
गुम हो गए हैं,
जीवन की उलझनों में
इतना कि
तुम्हें याद करना भी
भूल जाते हैं।
Sवाti Kशri
अनजान मोड़
मेरा शहर मुझे जानता है
ये तुम्हें भी पहचानता है
तो इस जाने-पहचाने शहर में
मिलना मुश्किल है।
सुनो, तुम टकराना
किसी अनजाने मोड़ पे
जी भर के बातें करेंगें।
Sवाti Kशri
समझ
समझते सब अपने हिसाब से है,
अपने लिये,
हमने अपनों को भी समझाकर
देख लिये।
Sवाti Kशri
The Best Sunday Status in Hindi
रिश्ता
हाँ, तुमसे रिश्ता हैं मेरा,
मगर एक रिश्ता तो मेरा खुद से भी हैं।
हाँ, तुम्हारा साथ देना हैं मुझे जीवन भर,
मगर कुछ वादें तो मैंनें खुद से भी किये हैं।
हाँ, तुम्हें चाहते हैं बहुत हम,
मगर कुछ चाहतें मेरी खुद से भी हैं।
Sवाti Kशri
प्रेम
जिनका प्रेम
दोस्ती के दायरे में सिमट कर रह गया
उन्हें जीवन को जीने के लिए स्मृतियाँ मिली ।
जिनका प्रेम
दोस्ती की दहलीज़ भी न स्पर्श कर सका
वो अजनबी बन कर प्रार्थना में बस गए ।
Sवाti Kशri
समझने की कोशिश
मेरी आँखों में ना पढ़ पाओगे तुम
मेरे दिल की बात,
ये गुमराह कर के रख देगी तुम्हें
और लब मेरे कुछ कहेंगें नहीं,
सुनो,
तुम मुझे “समझने की कोशिश” छोड़ दो।
Sवाti Kशri
December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi
Amazing quotes 👏
Relatable quotes. Keep it up!