Some emotions are too deep for casual phrases. That’s where heart-touching love quotes in hindi come in.
तेरी बेरुख़ी
लब तो ना जाने कब से खामोश हैं
मगर तेरी बेरुख़ी ने तो
आँखों को भी मौन कर दिया।
Sवाti Kशri
खाली खाली सा मन
आज़ाद कर दिया
उन ख़्यालों को मैंने
जो दिल को सुकून देते थे
अब मन खाली खाली सा हैं।
Sवाti Kशri
ख़्वाब दोबारा टूट जाते हैं
हर बार तुम्हें लिखना इतना
आसान नहीं मेरे लिए
वो सारे ख़्वाब
दोबारा टूट जाते हैं
जो कभी सजाये थे
तेरे खयालों में खो कर।
Sवाti Kशri
गलतफहमियाँ
अपनी बातें हम
खुद को ही समझाने लगे है।
जबसे वो मेरी हर बात को
ग़लत समझने लगे है।
Sवाti Kशri
खुद को समझने की प्रक्रिया
बहुत कठिन हैं
खुद को समझने की प्रक्रिया
शायद इसीलिये हम
राय दूसरों के बारे में बनाते हैं…
Sवाti Kशri
समझ
समझते सब अपने हिसाब से हैं,
अपने लिए।
हमने अपनों को भी समझाकर
देख लिए।
Sवाti Kशri
एक दरिया
एक दरिया हैं
मेरे अंदर ठहरा सा,
जिसे पलकों के
बाँध के ज़रिये रोका हैं।
Sवाti Kशri
The Best Sunday Status in Hindi
मैं तुम्हें पाना नहीं चाहती।
मैं तुम्हें पाना नहीं चाहती।
तुमसे मिली यादों को
भुलाना भी नहीं चाहती।
तुम्हें देखते ही बढ़ जाती है उम्मीदें
बेपनाह प्यार करती हूँ
और ये बता कर उलझन तुम्हारी
बढा़ना भी नहीं चाहती।
दोनों तरफ़ से निभाए जाए तो
ज़्यादा चलते हैं रिश्तें
इन बातों से मैं स्वंय को
बहलाना भी नहीं चाहती।
मेरे हर शब्द में
तुम्हारा ही नाम छुपा है
पता है मुझे तुम नहीं समझोगे
और मैं हूँ कि तुम्हें
समझाना भी नहीं चाहती…
मैं तुम्हें पाना नहीं चाहती।
Sवाti Kशri
डर रिश्तों से
कुछ पुराने ज़ख्म साथ लेकर चलते हैं
शायद इसीलिये!
नये रिश्तें बनाने से डरते हैं।
Sवाti Kशri
दर्द और धोखे
लड़कपन के धोखे
हँस कर सह लिये हमने,
ये दर्द सारे तो
समझदारी के दिये हुए हैं!
Sवाti Kशri
2 Line Shayari In Hindi | 10+ Best Shayari
एक दिन
तुझे सीने से लगा के
राज़ सारे अपने बतायेंगें एक दिन,
तेरे कान्धे में सर रखकर
गम सारे भूलायेंगें एक दिन,
तू तो मेरा हो ना सका
हम ही तेरे हो जायंगें एक दिन।
Sवाti Kशri
सागर की लहरें जैसी यादें
सागर की लहरें जैसी है
तुम्हारी यादें,
कभी हलचल करती सबको
नज़र आती हैं,
कभी शांत हो मुझमें
समाँ जाती है।
Sवाti Kशri
Emotional Love Quotes In Hindi

रिश्ता अधूरा रह गया मेरा
मुझे आदत थी,
हर बात को
अंजाम तक पहुँचाने की,
बस तुमसे ही,
रिश्ता अधूरा रह गया मेरा…
Sवाti Kशri
सुनने का सब्र
समझाएँगें हम भी तुम्हें,
नज़रिया अपना
सुनो, अबकि जो आना तो थोड़ा,
सुनने का सब्र ले कर आना …
Sवाti Kशri
कहीं वो गलत ना समझ लें
जिससे बिना संकोच हर एक बात
कह दिया करते थे
आज कुछ कहने से भी डर लगता है
कहीं वो गलत ना समझ लें…
Sवाti Kशri
December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi
Bahut khub…