Love Shayari In Hindi: Love can not express in words. But words have the power to make that feeling exceptional. हिंदी शायरी दिल की बात कहने का सबसे खूबसूरत जरिया।
प्रेम
दिमाग के सौ तर्क क्यों
दिल के एक बहाने से हार जाता है?
तुमसे दूर जाकर भी क्यों
तेरे ही इंतजार में पलकें बिछाता है?
तू मेरा नहीं ये जान कर भी क्यों
ये तेरी ही यादों में सुकून पाता है?
मोहब्बत में दर्द पाकर भी क्यों
ये हरपल मुस्कुराता है?
स्वंय को सुलझाता हुआ इंसान क्यों
प्रेम में उलझ सा जाता है?
Sवाti Kशri
Emotional Love Quotes In Hindi
यादों में सीलन
तुम्हारी यादों में थोड़ी
सीलन आ गई है
इस बरसात!
मैं अभी अभी उन्हें
छत पर डाल कर आई हूँ
सूखने के लिए।
अबकि ठंड
तुम्हारी यादों की रजाई ही तो
हमारे प्यार के एहसास को
जमने से बचाएगी।
Sवाti Kशri
2 Line Shayari In Hindi | 10+ Best Shayari
प्रेम में सुकून
मुझे देखते ही
एक पल के लिए ही सही
तेरी नज़रों का ठहर जाना
प्रेम में
ये सुकून ही काफी है कि
तुम मुझे पहचानते हो…
Sवाti Kशri
ठहरा हुआ प्रेम
ठहरा हुआ है प्रेम
पत्तों पे ओस के बूँद की तरह
सुबह की लाली में चमकने के लिए
पहली किरण के स्पर्श की प्रतीक्षा लिए।
Sवाti Kशri
The Best Sunday Status in Hindi
बेचैन दिल
तेरा इस शहर में रहना, हरपल मेरी उम्मीदें बढ़ाता हैं
तुझे देखने की तमन्ना में, दिल बेचैन सा हुआ जाता है।
Sवाti Kशri
December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi
4 thoughts on “Love Shayari In Hindi”