The Best इंतज़ार Shayari in Hindi जो दर्द, उम्मीद, और एहसास को खूबसूरती से बयां करती हैं।
It captures the beauty, pain, and depth of waiting, and expresses what silence often hides.
प्रेम में मिले प्रतीक्षा की महक
तुम्हारी कोई तस्वीर संजोई नहीं मैंने
न ही तुम्हारे हाथों के लिखे खत
आया मेरे पते पर।
मेरी डायरी से सूखे गुलाब की नहीं
प्रेम में मिले प्रतीक्षा की महक आती हैं।
तुम्हें कभी चाँद का उपमा नहीं दिया
न ही कभी बाँधा किसी बंधन में।
मैंने आज़ाद रखा हैं तुम्हे बादलों की तरह
और अपने ह्रदय की गहराई को आकाश बताया है।
Sवाti Kशri
Heart Touching Love Quotes in Hindi

प्रतीक्षा उम्मीद देती हैं
तुम मिलो या ना मिलो
पर मैं अपनी कविता में
हमेशा तुम्हारे लिये प्रतीक्षा लिखूँगीं।
प्रतीक्षा उम्मीद देती हैं
और उम्मीद जीने की वज़ह।
तुम्हारे इंतज़ार में
कवितायें लिख़ना मेरे लिये
वही जीने की वज़ह हैं…
Sवाti Kशri
कविता में इंतज़ार लिखना
हर कविता में इंतज़ार लिखने
की आदत ने ही कहीं तुम्हें
मुझसे दूर तो नहीं रखा है।
Sवाti Kशri
तुम्हारी स्मृतियाँ
तुम्हारी स्मृतियाँ
तुमसे दूर होने के बावजूद
तुम्हारी कमी का एहसास
नहीं होने देती।
और मुझे तुम्हारी स्मृतियों के संग नहीं
तुम्हारे संग जीना हैं।
अब मेरी उलझन तुम ही
सुलझा सकते हो
वापस आकर।
Sवाti Kशri
The Best Sunday Status in Hindi
अबकी जो लौट आओगे ना
सुनो
अबकी जो लौट आओगे ना
तो पढ़ लेना कवितायेँ मेरी।
अब लफ्ज़ मेरी
मेरा साथ न देंगे।
तेरी याद में इन्हें
कागज़ पर जो उतार दिया हैं।
Sवाti Kशri
क्या लिखा मिलना फिर हमारा हैं।
ये कोई इत्तेफ़ाक़ या इशारा हैं
क्या लिखा किस्मत में मिलना
फिर हमारा हैं।
Sवाti Kशri
2 Line Shayari In Hindi | 10+ Best Shayari
क्यों हमेशा मैंने तुम्हारा इंतज़ार ही किया
क्यों हमेशा मैंने तुम्हारा
इंतज़ार ही किया।
मैं भी तो आ सकती थी
तुम्हारी तरफ
अपने प्रेम का इज़हार लेकर।
Sवाti Kशri
Emotional Love Quotes In Hindi
स्मृति और लहर
उस शाम
जब हम एक दूजे का
हाथ पकड़ कर
समुन्द्र के किनारे चले थे।
तब लहरों ने हमारे क़दमों
के निशान मिटा दिए थे
रेत से।
पर मेरे मन के पटल पे जो
स्मृति के निशान हैं
और भी उभर आते हैं
किसी भी लहर के
आने से।
Sवाti Kशri
December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi
6 thoughts on “The Best इंतज़ार Shayari in Hindi”