सभी लोगों को इतवार (Sunday) का बेसब्री से इन्तजार रहता हैं। The Best Sunday Status in Hindi – पढे़ सुकून वाली इतवार शायरी हिन्दी में…
इतवार
ये हर साँतवें दिन
जो इतवार आता हैं
क्या अपने साथ लाता हैं।
कुछ तो खास है इसमें
सुकूँ भरी बात है इसमें
ये दर्द को सहलाता है
समय अपनों के संग बिताता हैं।
हफ्तें के छः दिन की
भागदौड़ को
यह एक पडा़व देता है
एक ठहराव देता है
जो आँखें नींद को तरसी
उसे आराम देता है।
आज पाठशाला सभी बंद है
ये दफ़्तर में भी तालें लगे है
सपनों के पीछे,
पैसों के पीछे
सफलता की चाह रखने वाले
लोग भी देखो आज
सुस्ताने लगे हैं।
ये दिन आखिरी में आता है
पर संग अपने ये कितनी
खुशियाँ और उम्मीदें
संग लाता है।
सोमवार से
सबके मन में
यही एक बात आता है
क्यूँ ये दिन हफ्तें में
बस एक ही बार आता हैं।
ये जो इतवार आता हैं
क्या अपने साथ लाता हैं।
Sवाti Kशri
काश
मेरे ज़िन्दगी के सारे “काश”
इस पल का सुकून छीन रहे हैं।
Sवाti Kशri
December Latest Quotes, Poem, and Status in Hindi
बचपन का इतवार
माना वो बचपन का सुकून वाला इतवार अब नहीं आता
पर आने वाले कल को स्मृतियों से सजाना तो बनता हैं।
Sवाti Kशri
और इतवार वही सुकून है
मंज़िल तक पहुँचाने वाले रास्तें भी
कभी कभी सुकून चाहते है।
और इतवार वही सुकून है…
Sवाti Kशri
रविवार का दिन
रविवार का दिन
सर्दी की धूप
नम हवा
गरम चाय
अपनों का साथ
बचपन की याद
थोड़ी फुरसत
एक पसंद की पुस्तक
कभी ऐसे भी जीवन
जी कर देखिए
अच्छा लगता हैं…
Sवाti Kशri
Emotional Love Quotes In Hindi
Superb writing
Thank you Amit for your valuable feedback.